कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती का औचक निरीक्षण
बस्ती 11 अप्रैल। निदेशक प्रसार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज डॉ. राम बटुक सिंह, डॉ. के.एम. सिंह, वरिष्ठ प्रसार अधिकारी एवं डॉ सौरभ वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य ने आज कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके. मिश्रा एवं अन्य वैज्ञानिक आर. वी. सिंह, डॉ. वी.बी. सिंह, डॉ. प्रेम शंकर एवं डॉ. अंजलि वर्मा, एस. आर. एफ. रवि शंकर पाण्डेय तथा केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए केंद्र पर स्थापित यूनिटों जैसे पाली हाउस, नेट हाउस, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जगरी यूनिट एवं फल एवं सब्जी पौधशाला आदि का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग कर कहा कि सभी वैज्ञानिक अपने-अपने विभागों के दायित्वों को निष्पक्षता से निभायें साथ ही साथ केंद्र को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने केंद्र पर चल रहे पोषण पखवाडा 2025 का भी अवलोकन किया।
Post a Comment
0 Comments