Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हिन्दू मुसलमान और आरोप प्रत्यारोप का वक्त नहीं, पहलगाम हमले पर जवाबी कार्यवाही करे सरकार

हिन्दू मुसलमान और आरोप प्रत्यारोप का वक्त नहीं, पहलगाम हमले पर जवाबी कार्यवाही करे सरकार
बस्ती, 25 अप्रैल। पहलगाम हमले को लेकर देश के नागरिकों में गुस्सा कायम है। लोग नम आखों से मृतकों को अंतिम विदाई दे रहे हैं। समूचा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भारत सरकार को पहलगाम हमले का माकूल जवाब देना होगा। इधर उधर की बातें छोड़कर भारत सरकार जवाबी कार्यवाही करे। यह बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। 


उन्होने कहा सर्वदलीय बैठक में साफ हो चुका है कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला केन्द्र सरकार की चूक का नतीजा है। बगैर देरी किये एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये आतंकियों से बदला लेगा होगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह वक्त हिन्दू मुसलमान करने या आरोप प्रत्यारोप का नही है। विपक्ष एकजुट है, सेनायें सक्षम हैं सरकार को साहसिक फैसला लेना है। सेवादल के उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डय ने कहा आतंकियों की कोई जाति नही होती और न ही उनका कोई धर्म होता है। उनका उद्देश्य दहशत फैलाना है। 


निर्दोष व निहत्थे नागरिकों पर हमला निहायत कायरना है। इसका बदला देशवासियों का सम्मान है। सरकार को दिलेरी दिखाते हुये सेनाओं को निर्देश देना चाहिये कि भारत की आत्मा पर दुश्मनों से जितना गहरा जख्म दिया है उससे गहरा जख्म उन्हे दे। सेवादल अध्यक्ष देवी प्रसाद पाण्डेय, मो. रफीक खां, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डा. आलोक रंजन वर्मा, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, शकुन्तला देवी, अवधेश सिंह, शौकत अली, अलीम अख्तर, संदीप श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ल, फिरोज अहमद सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिश व्यक्त करते हुये पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad