Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यहां पढ़ायें बेटियों को, सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज छात्राओं के लिये सुरक्षित परिवेश

यहां पढ़ायें बेटियों को, सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज छात्राओं के लिये सुरक्षित परिवेश
बस्ती, 27 अप्रैल।
जनपद के ग्रामीण परिवेश में बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। कालेज की स्थापना राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वंशराज मौर्य की प्रेरणा से वर्ष 2023-24 में हुई। उनका मानना है कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियों की शिक्षा का सुदृढ़ प्रबंध होना चाहिये। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का छात्राओं का पहला बैच निकला है, और परिणाम शत प्रतिशत रहा। 


कई मायनों में यह कालेज शहरी क्षेत्र के कालेजों को चुनौती दे रहा है। यहां की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य के हाथों हैं। उनका पिछले एक दशक से महिला महाविद्यालय के प्रबंधन का अनुभव कालेज के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। श्रीमती नीलम मौर्य कालेज के अंदर की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित कर रही हैं।


कक्षाओं का संचालन

सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में कुल 21 कमरे हैं। यहां 6 से 12वीं तक कक्षाओं का संचालन हो रहा है। लगातार बढ़ते क्रम में मौजूदा सत्र में छात्राओं की संख्या 204 तक पहुंची है। 15 अध्यापक अध्यापिकायें उन्हे नया कीर्तिमान गढ़ने के योग्य बना रही हैं।


उपलब्ध सुविधायें

यहां का अनुशासन, परिसर की स्वच्छता, आकर्षण, स्वच्छ हवादार कमरे, व्यवस्थित कार्यालय, विशाल खेल का मैदान, शुद्ध पेयजल, फायर सुरक्षा, शौचालय, यूरिनल, मजबूत गेट, बाउण्ड्री वाल, समृद्ध पुस्तकालय, स्कूल वैन, साइंस लैब, रंगोली, सामान्यज्ञान, वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगितायें, विद्युत व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी अनेक शिक्षणेत्तर गतिविधियां कालेज को नई पहचान दे रही हैं। छठी कक्षा से आठवी तक की छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें तथा 9वीं की छात्राओं को दो निःशुल्क पुस्तकें नवीन सत्र में दी जा रही हैं।


प्रबंधक की अपील

डा. अनिल कुमार मौर्य ने मीडिया दस्तक को बताया कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण परिवेश में शुल्क कम है और व्यवस्थायें उसी तरह दी जा रही हैं जैसे शहरी क्षेत्र मे हैं। कालेज की स्थापना का उद्देश्य सस्ती व गुणवत्तापरक शिक्षा देना है। उन्होने यह भी कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में खास अनुभव रखने वाले पिता वंशराज मौर्य का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। डा. मौर्य ने क्षेत्रीय अभिभावकों से अपील किया कि सम्राट अशोक इ.का. का परिवेश छात्राओं के लिये बेहद सुरक्षित है। बेटियों का प्रवेश यहां करायें जिससे उनकी बुनियादी शिक्षा मजबूत हो और वे भररतीय परिवेश और संस्कारों में पले बढ़ें। छात्राओं के प्रवेश या अन्य पूछताछ के लिये मो.न. 9453777965 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad