मंगेतर संग घूमने निकली युवती संग सामूहिक हैवानियत, कासगंज का मामला
यूपी डेस्कः यूपी के कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने निकली युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। आरोपित 8 लोगों ने मंगेतर को पकड़कर पीटा और धमकाते रहे। दहशत के चलते दोनों घर चले गए। दो दिन बाद युवती ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवती का मेडिकल कराया गया। उसकी पिछले दिनों शादी तय हुई है। दो दिन पूर्व शाम चार बजे वह मंगेतर के साथ बाइक से पिकनिक स्पाट नदरई झाल पुल पर घूमने गई। वहां पर युवती मंगेतर से फोटो खिंचवा रही थी। इसी बीच बाइक सवार युवक पहुंचे और फब्तियां कसना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर चार युवकों ने मंगेतर के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि जब युवती ने विरोध किया तो उसे घसीटते हुए पुल पर बनी कोठरी में ले गए। वहां पर आठ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित बाहर मंगेतर को पीट-पीटकर धमकाते रहे।
युवकों के भागने के बाद वह मंगेतर के साथ घर लौट गई। दहशत के चलते उसने अपनी मां को भी कुछ नहीं बताया। उसकी तबीयत बिगड़ती देख मां ने जब बार-बार पूछा तो उसने रोते हुए घटना की जानकारी दी। शनिवार दोपहर यूपी 112 को फोन कर पुलिस बुलाई गई। युवती से साथ सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी होने पर एएसपी, सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। बंद कमरे में युवती से बातचीत करने के बाद आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें दौड़ पड़ी। इसके साथ ही युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया।
Post a Comment
0 Comments