Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP Crime. खेत में नग्न अवस्था में बेसुध मिली युवती, गैंगरेप की आशंका

UP Crime. खेत में नग्न अवस्था में बेसुध मिली युवती, गैंगरेप की आशंका
देवरिया, उ.प्र.।
थाना कपरवार के खोरी-लक्ष्मीपुर में गुरुवार को गेहूं की कटे खेत में एक युवती बेहोश की हालत में मिली थी। उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। वह खेत में कराह रही थी। युवती के पास पानी की खाली बोतल, पगडंडी पर रखी दोनों पैर का चप्पल, कुछ दूरी पर देसी शराब के दो खाली पैकेट पड़े थे। 


खेत में काम कर रही महिलाओं ने उसके कपड़े पहनाए। महिलाओं ने आस-पास के लोगों को बुलाया। काफी देर बाद पहुंची एम्बुलेंस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन युवती का कोई परिजन सामने नहीं आए है। अस्पताल में भी युवती को इलाज नहीं मिला। वह काफी देर तक अस्पताल की फर्श पर तड़पती रही। ​​​​​लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। खेत में खून के धब्बे और कुछ दूरी पर कपड़े बिखरे पड़े हुए थे। हुलिया से युवती ईंट भट्ठे पर काम करने वाली मजदूर लग रही थी। 


युवती को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां भी उसको इलाज नहीं मिला। एक वीडियो सामने आया है जिसमे युवती इलाज के लिए अस्पताल की फर्श पर तड़प रही है। लेकिन कोई मेडिकल कॉलेज कर्मी उस पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में बाइक से कुछ लोग खेत की ओर जाते देखे गए थे। उनके साथ एक महिला भी थी। इसके बाद आज इस हालत में मिली है। इसका कोई परिजन सामने नहीं आया है। लोगों ने आशंका जताई है कि युवती के साथ गैंगरेप किया गया है। एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कांग्रेस का सरकार पर हमला 

यूपी कांग्रेस ने ण्क्स पर लिखा- देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में एक युवती खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली। खेत में खून के धब्बे और शराब की बोतल भी मिली। युवती को देखकर रेप की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित युवती को जब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वह इलाज के अभाव में फर्श पर पड़ी रही। लचर लॉ एंड ऑर्डर के कारण हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और ना ही उनका इलाज हो पा रहा है। 8 साल में इससे बेहतर और क्या की यह सरकार?

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad