Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई, पिता दो मासूम बेटियों को नदी में फेंककर खुद भी कूद गया



झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई, पिता दो मासूम बेटियों को नदी में फेंककर खुद भी कूद गया

यूपी डेस्कः जालौन जिले से हैरान करने वाला प्रकरण सामने आया है।  मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा गांव का है। यहां एक पिता ने अपनी दो छोटी बेटियों को यमुना नदी में फेंक दिया, तीसरी बेटी उसका हाथ छुड़ाकर भा गई। इसके बाद पिता ने खुद नदी में छलांग लगा दिया। तीनों के बारे में फिलहाल खोज जारी है। घटना जगम्मनपुर जूहीखा पुल के पास यमुना नदी पर सोमवार सुबह की है।


आरोपी का नाम रज्जन निषाद है। वह गुजरात में पेंटिंग का काम करता था और कुछ महीनों पहले रामपुरा के मढ़ेपुरा गांव आया था। रज्जन ने अपनी 4 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटी को क्रमवार रूप से नदी में फेंक दिया। सबसे बड़ी बेटी सुनैना (6 साल) वहां यह सब देख कर भाग गई। बड़ी बेटी सुनैना ने राहगीरों को पूरी बात बताई, फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूत्रो के मुताबिक, पत्नी शारदा कुमारी से झगड़े के कारण राज्जन ने यह कदम उठाया। पत्नी अपनी तीनों बेटियों को पति के पास छोड़कर मायके चली गई थीं।


बच्चों की लालन-पालन के बारे में परेशान रहने की वजह से उसने यह घृणित कृत्य किया, ऐसा कहा गया है। सुनैना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दलों को बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अम्बुज, तहसीलदार गौरव कुमार और थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर गया। गोताखोरों और स्टेमर (नाव) की मदद से यमुना नदी में डूबे बच्चों को ढूंढने का काम जारी है। महोबा से पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए हैं। अभी तक किसी की भी मौत का कोई शव नहीं मिला है; तीनों की खोज अभी जारी है। यही जानकारी अब तक मिल सकी है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad