कांग्रेस पूरा करेगी राजीव गांधी के 21 वीं सदी के भारत का सपना- डा. आलोक
बस्ती, 21 मई। कांग्रेस नेता एवं बस्ती सदर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके डा. आलोक रंजन वर्मा के नेतृत्व में गोटवा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके योगदान को याद किया। डा. आलोक रंजन वर्मा ने कहा राजीव जी ने देश की एकता अखण्डता को सर्वापरि रखा और इसे बनाये रखने के लिये अपनी जान दे दिया।
वे समझौतावादी नही थे और भारत की सम्प्रभुता से कोई समझौता नही करना चाहते थे। उन्होने भारत की प्रगति को नई दिशा दी। उन्होने 21 वीं सदी के भारत का सपना देखा था और उसी अनुसार देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे थे। नियति ने उन्हे छीन लिया और भारत के विकास की रफ्तार थम गई। उन्होने राजीव जी को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि राजीव होना आसान नही है। डा. आलोक ने कहा कांग्रेस ही पूरा करेगी राजीव गांधी के 21 वीं सदी के भारत का सपना। इस अवसर पर डा. वर्मा टेक्निकल इन्स्टीट्यूट बसुआपार और पटेल एसएमएच हौस्पिटल के स्टाफ के साथ क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments