Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवमी में 5 सप्ताह के समर कैंप का हुआ उद्घाटन

देवमी में 5 सप्ताह के समर कैंप का हुआ उद्घाटन
बस्ती, 21 मई।
पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में गर्मियों की छुट्टी में 21 मई से 10 जून तक पांच सप्ताह के समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण कुमार यादव खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी  नें किया। विशिष्ट अतिथि अंकित कुमार, डॉ अनिल कुमार मौर्य, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, विद्वालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियां


खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने कहा इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की कक्षा के स्तर के अनुसार पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित की क्षमताओं को मजबूत करना है और खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के महत्व को सीखना है। डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि इस समर कैंम्प में बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखेंगे जिससे आगे चलकर उनके व्यक्तित्व व भविष्य का निर्माण होगा। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा जीवन में सफलता के लिए रात्रि को जल्दी सोना और सुबह को जल्दी उठना अत्यंत महत्वपूर्ण है। समर कैंप पढ़ने लिखने और गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत करेगा वहीं बच्चों को योगा, इनडोर गेम खेलने का मौका मिलेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad