किशोरावस्था में स्वास्थ्य समस्याओं का रखें ध्यान
बस्ती, 22 मई। बुधवार को आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत की जिला इकाई बस्ती द्वारा शहर स्थित चननी ग्राम में किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 50 से अधिक बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वी के श्रीवास्तव नें बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की।
उन्होने कहा किशोरावस्था के दौरान सीखी गई आदतें और जीवनशैली जीवन भर बनी रहती हैं। प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय होता है और इसलिए वह अपने तरीके से सीखता और बढ़ता है तथा उसकी प्रवृत्तियाँ भी अद्वितीय होती हैं। किशोरावस्था में ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ सामने आ सकती हैं। नियमित स्वास्थ्य जाँच के साथ इन पर ध्यान न दिया जाना चाहिये। कार्यक्रम में जिला सचिव निरंकुश शुक्ला, सदस्य दीपिका पांडे, आशा चौरसिया, ममता शुक्ला, नेहा, प्रभावती, दुर्गा देवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments