खतरनाक है यह, नजरअंदाज न करें अफसर
बस्ती, 01 मई। बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट केवाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस और आरटीओ आये दिन वाहनों का चालान करते हैं लेकिन दो पहिया वाहनों को माल वाहक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, इस पर किसी जिम्मेदार अफसर की नजर नही है। जानकार बताते हैं कि इन्हे अधिकारी जानबूझ कर नजरअंदाज करते हैं जबकि दूध के दो डिब्बे एक साइड में, दो दूसरे साइड में, और एक सीट के ऊपर लेकर चलते हुये दुग्ध व्यवसायी देखे जा सकते हैं। इनसे यातायात तो प्रभावित ही होता है, दूध का ड्रम हलका सी भी किसी को टच कर जाये तो चोट कुछ दिनों तक याद रहती है, ठीक से लग जाये तो फ्रैक्चर भी तय है।
करीब एक दशक पहले ऐसे वाहनों की धरपकड़ होती थी किन्तु अब पूरी आजादी है। ट्रक पर सामान बॉडी से बाहर लोड हो जाये तो उसे ओवरलोडिंग की सजा मिलती है। बाइक पर जिस तरह दूध के ड्रम बांधे गये हैं यह बाइक पूरा 4 फिट की चौड़ाई घेर रही है। सामान्य तौर पर सामने से आने वाला बाइक सवार एक बाइक मानकर उसे जगह देता है तो दुर्घटना का शिकार होना तय है। सम्भ्रान्त नागरिकों ने जिम्मेदार अफसरों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये इस पर रोक लगाने की मांग किया है जिससे लोग सड़कों पर सुरक्षित चल सकें और घटनायें भी कम हों।
Post a Comment
0 Comments