फरियाद की अनदेखी कर रहे अफसर, आत्मदाह करने डीएम आफिस पहुंचा पीड़ित
बस्ती, 02 मई। प्रधानमंत्री आवास से बेदखल किए जाने से नाराज रजली गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक लिया। बताया कि उनका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था। उन्होंने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को उनके भाई ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया।
इतना ही नहीं, उनके और उनकी भाभी के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। संदीप पिछले एक साल से न्याय के लिए प्रशासनिक कार्यालयों और पुलिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन अफसर उसकी समस्या का निस्तारण करने की बजाय एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। मजिस्ट्रेट के सामने गवाही होने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला। इससे परेशान होकर उन्होंने शुक्रवार को अपनी पत्नी और मासूम बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेज दिया। चूंकि आत्महत्या एक आपराधिक कृत्य है इसलिये संदीप के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments