बीजेपी ने बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निकाला
यूपी डेस्कः बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बांसडीह से प्रत्याशी रह चुके बब्बन सिंह रघुवंशी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने बाकायदा एक नोटिस जारी कर उन्हे निष्कासित कर दिया है। वायरल वीडियो में रघुवंशी महिला डांसर के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस हरकत के लिए उन्हें कोई रोक भी नहीं रहा है, जबकि वहां पर मौजूद लोग उनकी वीडियो बनाने में मस्त दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया है। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर बबन सिंह रघुवंशी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरे खिलाफ साजिश की गई है। मैं बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहां पर कुछ हमारे विरोधी भी गए हुए थे वहां पर ही ये साजिश की गई है। सिंह ने बताया कि बलिया में जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर ये सब साजिश की गई है। बब्बन सिंह ने विधायक केतकी सिंह के पति पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को लेकर ैच् से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगें।
Post a Comment
0 Comments