दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया में 20 मई तक चलेगा समर कैंप
बस्ती, 16 मई। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड ब्रांच में समर कैंप का आयोजन किया गया है, जो 20 मई तक चलेगा। इस समर कैंप में दिल्ली से विशेष टीम आई है, जो 19 और 20 मई को बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करेगी। कैंप का उद्घाटन प्रबंधक अमरमणि पांडे ने सरस्वती पूजन से किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अर्चना पांडे, एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज दिव्या पाठक, और वाइस प्रिंसिपल दिनेश त्रिपाठी उपस्थित रहे और बच्चों को समर कैंप के लिए शुभकामनाएं दीं।
समर कैंप की गतिविधियाँ
इस समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैंः नॉन फायर कुकिंग, आउटडोर थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, रैन डांस, साइंस स्पार्क, मोगली वॉक, लेजर बीन, टीम बिल्डिंग गेम, ज़ीरो बॉल और अन्य मनोरंजक, गतिविधियाँ शामिल हैं।
इस समर कैंप में हमारे अनुभवी शिक्षक और कर्मचारी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगें इनमें श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती संजू सिंह, श्रीमती रिचिका सिंह, श्रीमती रिया सिंह, श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, मिस सुमन गुप्ता, मिस आराध्या सिन्हा, सिद्रा फातिमा, मिस अवनि गुप्ता, अविनाश पांडे, अयाज अहमद, अभिनव प्रजापति शामिल हैं। प्रबंधक ने कहा हमें विश्वास है कि यह समर कैंप बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, जिसमें वे नई चीजें सीखेंगे। नए दोस्त बनाएंगे, और अपने खाली समय का सदुपयोग करेंगे।
Post a Comment
0 Comments