बस्तीः लालगंज थाना क्षेत्र में घर से दो सौ मी. दूरी पर मिला मासूम की लाश
बस्ती, 19 मई। लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव से रविवार दोपहर 2.00 बजे से गायब 5 साल की मासूम बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूरी पर मिला है। पीआरवी से सूचना मिलने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होने बताया सिद्धनाथ गांव के आसपास के एरिया में कॉम्बिंग कराई गई।
बच्ची का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस ने परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। उन्होने बताया कि घटना के अनवारण के लिये कई टीमें लगाई गई हैं। पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। शीघ्र ही इसका सफल अनावरण किया जायेगा। मौके पर लॉ एण्ड ऑर्डर का कोई इश्यू नही है।
Post a Comment
0 Comments