Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ससुराल आये युवक की हत्या, ससुरालियों पर आरोंप

ससुराल आये युवक की हत्या, ससुरालियों पर आरोंप
यूपी डेस्कः
बलरामपुर से ससुराल आए एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव खून से लथपथ मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामला जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी हरेंद्र वर्मा (25) 30 अप्रैल को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव आया था। उसने बताया कि शुक्रवार देर रात वर्मा का शव खून से लथपथ हालत में सुसराल से महज 50 मीटर की दूरी एक खेत में मिला। 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया। मृतक के परिजनों के मुताबिक हरेंद्र की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवाद के चलते वर्मा की पत्नी मायके में रह रही थी। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने हरेंद्र को यह कह कर बुलाया था कि शादी समारोह के बाद उसकी पत्नी को ससुराल भेज देंगे। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad