इस्कान मंदिर नोयडा के सामने पुलिस पिंक बूथ की हुई स्थापना
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। भगवान कृष्ण के मंदिर के समक्ष नोएडा में यह पच्चीसवा पिंक पुलिस बुथ है जो ऐतिहासिक इस्कान मंदिर में आने वाले श्रद्धालु विशेषकर महिलाओ और बच्चों को हर प्रकार से मदद प्रदान करेगा। उक्त बातें गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित इस्कान मंदिर के उद्घाटन समारोह में कही।
इसके पूर्व इस्कान मंदिर के संचालक वंशीधर ने मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का अद्भुत और आकर्षक चित्र भेंट स्वरूप प्रदान किया तथा सभी आगंतुक को प्रसाद स्वरूप अंग वस्त्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि इस्कान मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देश विदेश से दर्शन हेतु आते हैं। फलस्वरूप यहां पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है जिसका नाजायज फायदा प्रायः चोर उचक्के उठाया करते हैं तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के अलावा श्रद्धालुओं का मोबाइल आदि छीन कर फरार हो जातें हैं। पिंक बुथ के स्थापना से इस्कान मंदिर के कर्मचारियों ने काफी सकून महसूस किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले आठ सालों के शासन काल में पुलिस विभाग में क्रान्तिकारी परिवर्तन और विकास हुआ है जिसका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। श्रीमती सिंह ने कहा कि जो काम पुलिस विभाग प्रत्यक्ष रूप से नहीं कर सकता है उसे जागरूक समाजसेवियों के माध्यम से सम्पन्न कर लिया जाता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यहां पर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर पुलिस महिला कर्मचारी निगाह तो रखेंगी ही साथ में बच्चों के प्रति भी सहयोगी भूमिका का निर्वहन करेगी।
जैसे वाहन एवं छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करेंगी। उक्त अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन के प्रेसीडेंट डाक्टर अशोक श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर का स्वागत करते हुए कहा कि बताया कि इस पुलिस पिंक बुथ के स्थापना में सी आई आई तथा सुप्रसिद्ध हीरो मैजेस्टिक लिमिटेड के निदेशक महेश मुंजाल एवं नवरत्न फाउंडेशन ने सेवा भाव के तहत लगभग तीन लाख रुपए व्यय किया है। हीरो मैजेस्टिक लिमिटेड के महेश मुंजाल ने कहा कि उनकी कम्पनी राष्ट्र के विकास के पहिए को गति देने के साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी पूर्ण करने में सदैव तत्पर एवं आगे रहती है।
Post a Comment
0 Comments