Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोएडा अथॉरिटी कार्यालय में पानी के अधिकारियों से लिखवानी पड़ती है पर्ची

नोएडा अथॉरिटी कार्यालय में पानी के अधिकारियों से लिखवानी पड़ती है पर्ची
गौतम बुद्धनगर (ओ पी श्रीवास्तव)।
नोएडा अथॉरिटी के सेक्टर छह स्थित प्रशासनिक कार्यालय में पीने के पानी के लिए किसी अधिकारी से पर्ची लिखवाना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण में प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्ति अपने कार्यो को लेकर अथॉरिटी में आते जाते हैं। गर्मी के मौसम में लोगों को प्यास अधिक लगती है। 


लेकिन अथॉरिटी में आगंतुकों हेतु पीने के लिए शीतल जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। आश्चर्य तो तब होता है जब प्राधिकरण के बड़े अधिकारी भी मिलने आए सम्मानित आम जनता को जल्दी पानी तक नहीं पूछते हैं। स्थिति यहां तक हो गई है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिलने आए आगंतुकों को सोफे पर बैठा तो दिया जाता है लेकिन पानी नहीं पिलाया जाता है। चाय-काफी की बात तो बहुत दूर है। उक्त सम्बन्ध में एक पत्रकार ने कहा कि मीडिया से सपोर्ट की चाहत रखने वाले प्राधिकरण के अधिकारियों को इस तरह की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए कि बिना मांगे मीडिया कर्मियों को पानी पिलाया जाय। एक मीडिया कर्मी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम तल पर स्थित किचन में जब पानी या चाय-काफी मांगा जाता है तब किचन में काम करने वाले जबाब देते हैं कि किसी अधिकारी से पर्ची लिखवा कर लाईए तब चाय पानी मिलेगा। 


बुधवार को ऐसा ही वाक्या हुआ। अब आप सहज ही इस बात का अन्दाज़ा लगाइए कि कौन मीडिया कर्मी ऐसा होगा जो चाय पानी के लिए किसी अधिकारी से पर्ची लिखवा कर लाएगा। जबकि यह कटु सत्य है कि नोएडा प्राधिकरण के बड़े बड़े अफसर मीडिया से स्पोर्ट्स की उम्मीद लगाए रखते हैं। लेकिन मीडिया के लोगों को पानी के लिए नियम कानून बना कर रखा हुआ है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित नही किए जाने की शर्त पर बताया कि मीडिया के लिए किसी तरह से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। किचन के कर्मचारी खुद दिन भर ठूंस ठूंस कर खाते पीते रहते हैं। वे मनबढ़ हो गए हैं। उन्हें चेतावनी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad