Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चों को यहां पढ़ायें ‘‘जिले के टॉप स्कूलों में है ‘‘प्रैक्सिस विद्यापीठ’’

बच्चों को यहां पढ़ायें ‘‘जिले के टॉप स्कूलों में है ‘‘प्रैक्सिस विद्यापीठ’’
बस्ती, 11 मई।
जनपद मुख्यालय के शिवा कालोनी में स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ टॉप फाइव विद्यालयों में एक है। यहां की छात्र छात्रायें बोर्ड परीक्षा में जनपद के टॉप टेन में शामिल रहती हैं। युवा उद्यमी प्रशान्त पाण्डेय प्रैक्सिस विद्यापीठ को सदैव अग्रणी रखने का प्रयास करते हैं। उनकी मेहनत, लगन, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता, काम के प्रति निष्ठा परीक्षा परिणामों में साफ दिखाई देती है।


पुरातन छात्रों और अभिभावकों की बात करें तो सभी कहते हैं कि प्रैक्सिस जितना बढ़िया ढंग से बच्चों को पाठ्श्क्रम के दृष्टिगत तैयार करता है उतना कोई और विद्यालय नहीं। प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशान्त पाण्डेय एक शिक्षाविद, मोटीवेशनल स्पीकर और सामाजिक सोच के व्यक्ति हैं। इसका विद्यालय को लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होने एक मुलाकात के दौरान मीडिया दस्तक को बताया कि गुणवत्ता को लेकर कभी समझौता नही करते, सिर्फ परिणाम पर भरोसा करते हैं जो हर सत्र में एक नया कीर्तिमान लेकर आते हैं। छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा कुशल अध्यापक अध्यापिकाओं का आपसी समन्वय विद्यालय को प्रथम पंक्ति में रखता है। विद्यापीठ की स्थापना 2010 में हुई। आज प्रैक्सिस की 5 शाखायें हैं, इनमें कुल 5 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं और हजारों संतुष्ट अभिभावक हैं।


बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर एक नजर

यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रैक्सिस विद्यापीठ के कई छात्र छात्राओं ने जनपद के 21 टॉपर्स में अपना नाम अंकित कराया। श्रेयांश नाम के विद्यार्थी ने इस बार 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया था, जबकि प्रैक्सिस विद्यापीठ के अभय त्रिपाठी 94.50, ऋषभ त्रिपाठी, शिखर त्रिपाठी, यश त्रिपाठी 94, प्रतिशत, प्रियांशु कसौधन 93.50 प्रतिशत, अमन पटेल 93.33, वैश्णव आदित्य शुक्ला 93.33 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल के टॉप 21 में शामिल हुये। इसी तरह इण्टरमीडिएट में अंकिता वर्मा ने 93.20 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। जबकि प्रैक्सिस विद्यापीठ के शिवम चौरसिया 92.40 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के टापर्स में शामिल हुये।


संस्था की तरफ से सफल विद्यार्थियों को संरक्षक परशुराम पाण्डेय, संस्थापक प्राचार्य बागीश त्रिपाठी, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के प्रबंधक सुशान्त पाण्डेय, निदेशिका कृति शुक्ला, निदेशक कलवारी सतीश मेहता तथा राजकुमार यादव, अजय शर्मा, राज कुवँर, मनीष पाण्डेय, राजेश राजपूत, संगीता यादव, जय श्री चन्देलिया, के साथ पूरी प्रैक्सिस टीम ने बधाई एंव शुभकामनाये दी है।


प्रबंधक की अपील

प्रशान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रैक्सिस विद्यापीठ अभिभावकों की पहली पसंद है। प्रायः अभिभावक बच्चे की पंसद का विद्यालय ढूढ़ने लगते हैं, और निर्णय गलत दिशा में चला जाता है। बच्चों की पर्सनाल्टी डेवलेपमेन्ट के साथ साथ उन्हे भविष्य में आने वाली विभिन्न चुनौतियों के लिये तैयार है तो प्रैक्सिस विद्यापीठ मे बच्चों का प्रवेश कराना उनके लिये बेहतर निर्णय हो सकता है। प्रशान्त पाण्डेय ने कहा विद्यापीठ में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये सभी व्यवस्थायें उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad