कंपनी बाग शिव मंदिर के सामने भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन
बस्ती, 20 मई। जनपद के कंपनी बाग शिव मंदिर के सामने जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए समाज सेवी ओमप्रकाश अरोरा ने बताया कि विगत 25 वर्षों से ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
इसमें महिलाओं द्वारा कंपनी बाग शिव मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया इसके बाद भंडारे का आयोजन कर सैकड़ो श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इसी महीने में हनुमानजी, श्रीराम से पहली बार मिले थे। इसलिए बजरंगबली को ये महीना बहुत प्रिय है। इस महीने की अमावस्या पर शनि देव का जन्म हुआ था। इस अवसर पर पवन मल्होत्रा, जयप्रकाश अरोरा, सुदर्शन, रामचंद्र चौधरी, राजू विश्वकर्मा, साहब सचदेवा, अनूप भाटिया, हजारीलाल, विमल अरोरा, लक्ष्मी अरोरा, प्रवेश मल्होत्रा, दामन, मधु, मीना, संगीता सचदेवा, खुशी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments