बस्ती में मिली युवती की जली हुई लाश, शटर के अंदर वारदात को दिया अंजाम
बस्ती, 20 मई। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से लगातार गंभीर आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं यहां के थानाध्यक्ष अपनी ऊंची रसूख का लाभ ले रहे हैं। 14 मई को थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में बिंदेश्वरी प्रसाद जगदंबा प्रसाद सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बनकर आया युवक सोने की चेन लेकर भाग गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है और व्यापारियों में गुस्सा है।
16 मई को इसी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ की रहने वाली युवती, भोजपुरी एक्ट्रेस और यू ट्यूबर पूर्वी दूबे को सरेराह मनचलों ने गलत नीयत से खंीचकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान उसके नाजुग अंगों को बैडली टच किया गया और विरोध करने पर मारपीट की गई उसके कपड़े फाड़े गये। पुलिस ने युवती द्वारा दी गई तहरीर बदलकर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। नतीजा ये है कि आरोपी सीना तानकर घूम रहे हैं और उसे 10 दिन के भीतर हत्या की धमकी दे रहे हैं।
20 मई मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में एक पुराने शटर के अंदर कूड़े के ढेर पर महिला की जली हुई लाश मिली है। उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और साक्ष्य जुटाये गये। लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि महिला के साथ रेप हुआ है या नहीं। महिला का नाम राधिका देवी बताया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरे से मिले साक्ष्य के मुताबिक अतुल अरोरा की गली में एक युवक ने महिला को डंडे से मारा, वह बेहोश हो गई, इसके बाद उसे उठाकर शटर के अंदर ले गया और यहा जमा किये गये कूड़े के ढेर पर रखकर लाश को जला दिया। महिला अपनी चार बहनों और पिता के साथ पाण्डेय बाजार में रहती थी और पिता रामू डेयरी में काम करता है। घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है। साथ ही पुरानी बस्ती पुलिसिंग पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि शासन सत्ता तक पहुंच होने का थानाध्यक्ष को लाभ मिल रहा है और पुलिस कप्तान के भी चहेते बने हुये हैं।
Post a Comment
0 Comments