Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

काशी के अर्दली बाजार में करंट की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

काशी के अर्दली बाजार में करंट की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत
यूपी डेस्कः
वाराणसी के अर्दली बाजार में करंट लगने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और पिता शामिल हैं। घटना के बाद बूढ़ी दादी बार बार बेहोश हो रही है। स्कूल से पहुंची मासूम बच्चियां मां-बाप के शव के पास पहुंच कर उन्हे जगाने लगीं। यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोग रोने लगे। पड़ोसी युवक की सूचना पर पुलिस भी पहुंची।


सभी को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। महिला घर के बाहर लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई थी। रात में आंधी से बिजली का तार टूटकर लोहे के तार पर गिरा हुआ था। जिससे गिला कपड़ा फैलाते ही महिला तार से चिपक गई। बचाने पहुंचे पति और ससुर भी करंट की चपेट में आ गए। जानकारी मिली है कि अर्दली बाजार निवासी राजेंद्र जायसवाल (60) का सब्जी मंडी के पास मकान है। वे यहां मां, दो बेटे दिनेश, सोनू जायसवाल (30), बहू प्रीति (28), सोनू की दो बच्चियां शिवांगी (6) और नैंसी (4) के साथ रहते थे। 


सोनू फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उनकी पत्नी प्रीति घर पर रहती थीं। पिता राजेंद्र जायसवाल बेकरी की दुकान पर काम करते थे। मंगलवार सुबह प्रीति कपड़े धुलने के बाद सुखाने के लिए बाहर तार पर डालने गई थी। सोमवार रात को आंधी-पानी के दौरान बिजली का तार टूटकर दीवार से बंधे लोहे के तार में जाकर छू गया। गीले कपड़े तार पर डालते ही प्रीति करंट लगने से चिपक गई। पास में खड़ा सोनू उसे बचाने दौड़ पड़ा और तार से खींचने के प्रयास में चपेट में आ गया। दोनों तार से चिपक कर तड़पने लगे। पिता ने बेटे और बहू को बचाने के लिए पिता दौड़कर पहुंचे। दोनों को बचाने की कोशिश में पिता राजेंद्र भी चिपक गए। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू की बेटियां शिवांगी क्लास-2 और नैंसी एलकेजी में पढ़ती हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad