Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेडक्रास सोसायटी ने किया मरीजों की निःशुल्क अस्थमा जांच

रेडक्रास सोसायटी ने किया मरीजों की निःशुल्क अस्थमा जांच
बस्ती, 06 मई। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से विश्व अस्थमा दिवस पर मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में 27 मरीजों की जांच पीएफटी मशीन द्वारा निःशुल्क की गई। कार्यक्रम की थीम रही “सभी के लिए साँस से उपचार सुलभ बनाना“। सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा सांस की बीमारी जिंदगी का सुख चैन छीन लेती है और गंभीर स्थिति में मरीज की जान जा सकती है।


हर व्यक्ति को अस्थमा के प्रति सचेत होना चाहिये। डा. प्रमोद ने कहा यह फेफड़ों में वायुमार्ग से जुड़ी एक बीमारी है जिससे श्वास नलियों में सूजन हो जाती है और श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है। इन वायुमार्गों से हवा फेफड़ों के अन्दर और बाहर जाती है। सूजन बढ़ने से वायुमार्ग के चारों ओर मांसपेशियों के कसने से साँस लेने में कठिनाई के साथ खाँसी, घरघराहट और सीने में जकड़न जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं। रेडक्रास सोसायटी इस बीमारी को लेकर गंभीर है और आने वाले दिनों में इस दिशा में बेहतर पहल की जायेगी।


वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय ने कहा हमारे चारों ओर प्रचुर मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध रहे इसके लिये हमे पौधरोपण को अभियान के तौर पर लेना होगा और हर व्यक्ति को अपने हिस्से का आक्सीजन उपलब्ध रखने के लिये पृथ्वी को हराभरा रखना होगा। मेडिवर्ल्ड हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव, डा. सतेन्द्र कुमार दूबे, राजेश कुमार ओझा अजय चौधरी, अवनीश वर्मा, प्रशान्त चौधरी, अमर, विकास मौर्या, कुनाल, सत्यम चौधरी, प्रिया आदि का योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad