इंडियन आर्मी की रेड स्ट्राइक के बाद डीजीपी ने यूपी में जारी किया रेड अलर्ट, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
नेशनल डेस्कः पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में डीजीपी प्रशांत कुमार ने रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि आर्मी और एयरफोर्स के साथ समन्वय करके महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करें। उन्होने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए तैयार है। महत्वपूर्ण धार्मिक और सामरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास फोर्स बढ़ा दी गई है। वहीं, मथुरा और अयोध्या में भी पुलिस ने गश्त किया। वाराणसी एयरपोर्ट, कानपुर रेलवे स्टेशन, लखनऊ विधानसभा में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बताते हैं- मेरी याद में 1971 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी हमले या आतंकी घटना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया। पुलिस के मुताबिक, रेड अलर्ट एक चेतावनी प्रणाली है, जो आपात स्थिति की तरफ इशारा करती है। आतंकी खतरे या युद्ध जैसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाता है। रेड अलर्ट का पालन करना जरूरी होता है। क्योंकि यह जान-माल की सुरक्षा के लिए होता है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर सीएम योगी ने कहा- जय हिंद! जय हिंद की सेना!। वहीं, अखिलेश यादव ने लिखा- पराक्रमो विजयते! बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर गौरवमय व सराहनीय।
Post a Comment
0 Comments