अवैध खनन पर चला चाबुक, एक जेसीबी व पांच ट्रैक्टर-ट्राली को सीज
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगरः (अवधेश मिश्र) अवैध खनन के आरोप में गुरुवार की रात करीब 11 बजे गोल्हौरा थाना क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने एक जेसीबी व पांच ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है। पांचों ट्रैक्ट्रर-ट्रालियों पर अवैध मिट्टी लादकर ले जायी जा रही थी। जिला प्रशासन को गुरुवार की रात में सूचना मिली कि गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बरगदवा नाले के बाद बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है।
प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी इटवा कुणाल को तत्काल मौके पर दबिश देने को कहा। उप जिलाधिकारी ने मौके पर दबिश दिया तो वहां पर बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा था। मौके पर एक जेसीबी खनन करती पायी गयी। इसके अलावा पांच ट्रैक्टर-ट्रालियां पर मिट्टी लदा हुआ था। पूछताछ में कोई भी मिट्टी खनन का वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसे लेकर उप जिलाधिकारी इटवा ने जेसीबी व पांचों ट्रैक्ट्रर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। उन्होंने गोल्हौरा थाने के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उसे सीज कर दिया है। उप जिलाधिकारी इटवा कुणाल ने बताया कि बरगदवा में अवैध रूप से मिट्टी खनन करके ट्रैक्टर-ट्राली से उसे ले जाया जा रहा था। उसे गोल्हौरा थाने के सुपुर्द करके सीज कर दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments