Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम से मिले व्यापारी, नगरपालिका ई.ओ. के कार्यव्यवहार पर घोर आपत्ति

डीएम से मिले व्यापारी, नगरपालिका ई.ओ. के कार्यव्यवहार पर घोर आपत्ति
बस्ती, 06 मई।
मंगलवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सूर्यकुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर नगर पालिका के ईओ अंगद गुप्ता द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा निवासी स्वर्ण व्यापारी खुनखुन ज्वेलर्स के आनन्द कुमार सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग किया। 


जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से सुना और एडीएम को मामले की जांच सौंप दिया। व्यापारियों ने कहा कि अभद्र व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी  उत्पीड़न की अपनी शैली बदले वरना व्यापारी आन्दोलन को बाध्य होंगे। बता दें बभनगांवा निवासी आनन्द कुमार सोनी गत 5 मई को सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के सामने साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे कि ई०ओ० ने कहा कि इतने बड़े व्यवसायी हो झाडू लगा रहे हो शर्म नही आ रही है। मुझे प्रतिमाह सुविधा शुल्क पहुँचा दिया करो मैं नगर पालिका के कर्मचारियों से साफ-सफाई करवा दिया करूगां। जब उनके अपमान जनक लहजे पर आपत्ति किया तो उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गया और गाली गलौज देने लगा। कहा कि तुम्हारे साथ अब जो होगा उसकी तुमने कल्पना भी नहीं किया होगा। घटना क्रम सी०सी०टी०वी कैमरे में भी रिकार्ड है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad