UP Crime. शाहजहांपुर में 4 साल की मासूम संग दरिंदगी
यूपी डेस्कः शाहजहांपुर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने बच्ची को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। आरोपी की पहचान अभी नही हो पाई है। एसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से बातचीत की है। बताया कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। थाना मदनापुर क्षेत्र में बीती रात पीड़ित की तहेरी बहन की शादी थी।
मकान में तमाम रिश्तेदार थे और शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारात आने से पहले बच्चों के साथ खेल रही चार साल की बच्ची घर से लापता हुई। कुछ देर बाद वह जब घर पहुंची तो वह दर्द से कहरा रही थी। परिवारी जनों ने बच्ची से बातचीत की तो उसने चोट के निशान दिखाए। तब परिजनों को पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार और ग्रामीणों के साथ-साथ बच्ची के साथ खेलने वाले बच्चों से भी घटना से पहले क्या कुछ हुआ उसके बारे में बात की। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। परिवार से घटना के सबंध में जानकारी ली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments