कुआनो नदी के अमहट घाट पर नहाते समय डूबने से कांवरिये की मौत
बस्ती, 23 जुलाई। कुआनो नदी के अमहट घाट पर नहाते समय एक कांवरिये की डूबने से मौत हो गई। अयोध्या से जल भरकर 11 साथियों का एक ग्रुप बस्ती पहुंचा था। ये सभी शाम को अमहट घाट पर नहाते चले गये जहां गोंडा जिले के मनकापुर निवासी 20 वर्षीय ऋषि कन्नौजिया की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। साथियों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका एूढ़ निकाला।
गोंडा जनपद के मनकापुर क्षेत्र के घेलुआ निवासी ऋषि कन्नौजिया पुत्र गौरीशंकर कन्नौजिया अपने 11 साथियों के साथ कांवड़ का जल लेकर भद्रेश्वरनाथ जल चढ़ाने जा रहा था। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से लापता ऋषि की तलाश की गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उसका शव मिला। सूचना पर परिवार के लोग पहुंच बस्ती पहुंचे।
Post a Comment
0 Comments