छात्रा को स्कूल पहुंचाने वाले रिक्शाचालक ने किया दुष्कर्म
यूपी डेस्कः शाहजहांपुर जिले के थाना रामचंद्र मिशन इलाके में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप रिक्शा चालक पर है जिसको पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी आसिफ (22) कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा को पिछले एक साल से स्कूल पहुंचाता था।
15 जुलाई को वह छात्रा को स्कूल ले जाने के बजाय बाड़ी गांव के पास जंगल में ले गया और शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर छात्रा की पिटाई भी की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी देकर उसकी जुबान बंद कर दी। इसी डर के कारण छात्रा ने घर में किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी, लेकिन गुमसुम रहने लगी जिसके बाद मां द्वारा जोर देकर पूछने पर उसने इस घटना की जानकारी दी। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को को पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
0 Comments