जीतीपुर हत्याकांडः डीआईजी सख्त, थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेन्ड
बस्ती, 16 जून। पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर लालापुरवा गांव में जमीनी विवाद में हमलावर हुये दूसरे पक्ष द्वारा 12 साल की परी पुत्री अतुल श्रीवास्तव की चाकू से गोदकर हत्या किये जाने के मामले में डीआईजी संजीव त्यागी ने सख्त तेवर अख्तियार किया है। इस मामले में आंख व कान बंद करके पुलिस की भद पिटवा रहे पुलिस कप्तान को आखिरकार कार्यवाही करना पड़ा।
पुलिस कप्तान अभिनंदन ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, दरोगा रमेश कुमार तथा कान्स्टेबल देवनाथ को निलंबित कर दिया है। इस मामले में 11 आरोपियों में अभी तक 7 को गिरफ्तार किया गया है। इनमे दूधनाथ वर्मा और अमरनाथ वर्मा शामिल हैं। मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका शुरू से संदग्धि बताई जा रही थी लेकिन पुलिस कप्तान बचाव की मुद्रा मे थी। उन्होने बस्ती जनपदवासियों की नजर मे पुलिस की छबि काफी खराब की।
जनाक्रोश को देखते हुये वे इस घटना में न तो जनता के बीच गये, न घायलों का हाल जाना और न ही घटनास्थल का जायजा लेना मुनासिब समझा। इतना ही नही इस बावत उन्होने कोई आधिकारिक बयान भी नही जारी किया। आपको बता दें जमीन की पक्की पैमाइश के बावजूद गांव के दबंग अतुल श्रीवास्तव को अपनी ही जमीन पर कब्जा नही करने दे रहे थे। पुलिस की दोहरी भूमिका में एक बच्ची की जान चली गई और उसके माता पिता व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जनता दोषियों पर रासुका लगाने की मांग कर रही है।
अतुल श्रीवास्तव के भान्जे की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमे अमरनाथ, दूधनाथ पुत्रगण रामकरन, सुमन वर्मा पुत्री अमरनाथ, अंशिका पुत्री अमरनाथ, मिथिलेश उर्फ बिट्टन पुत्री रामकरनए कुसुम पत्नी अमरनाथ, शिवकुमारी पत्नी रामकरन, फूलकुमारी पत्नी दूधनाथ, नीरज पुत्र अज्ञात(अमनाथ का भांजा), शिक्षा वर्मा पुत्री दूधनाथ, राजेन्द्र पुत्र रामलखन समस्त साकिनान जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती शामिल हैं।