कर्ज में डूबे व्यापारी परिवार के 3 लोगों ने खत्म कर ली जीवनलीला
लखनऊ, उ.प्र.। चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 3 सदस्यों कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और उनकी 16 साल की बेटी ख्याति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, ख्याति ने अपने चाची को फोन कर बताया कि उनके माता-पिता की तबीयत ठीक नहीं है।
वे तुरन्त आएं। शोभित के भाई शेखर रस्तोगी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने वहां से नमूने जुटाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शोभित ने लिखा है कि वह बैंक से लिए गए लोन की वजह से बहुत परेशान थे और उसे चुकाने में असमर्थ थे।
खुदकुशी करने के अलावा उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। शोभित की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट नाम की कपड़े की दुकान थी। उन्होंने बैंक से लोन लिया था, लेकिन उसे चुका नहीं पा रहे थे और लोन की रकम बढ़ती ही जा रही थी। इस बात का पता सुसाइड नोट से चला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिमी क्षेत्र के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से ही पूरी स्थिति का पता चलेगा।
Post a Comment
0 Comments