प्रयागराज में ‘रावण’ के समर्थकों का हंगामा, हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
यूपी डेस्कः कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।
दूसरी ओर चंद्रशेखर के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव किया। एक दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त बताये जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने भडेवरा बाजार में पुलिस और आम नागरिकों पर ईंट-पत्थर बरसाए। अचानक मची भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चों समेत 15 लोगों के जख्मी होने की खबर है। कई दुकानों पर भी पथराव किये गए। कुछ लोग कह रहे हैं कि सवर्ण समाज की दुकानों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, करछना, घूरपुर, कौंधियारा, कीडगंज, बारा, मुट्ठीगंज थाने की फोर्स करछना पहुंची।
हालात काबू करने के लिए पीएसी और आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया। भीम आर्मी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 5 घंटे चले बाद बवाल पर काबू पाया गया। रात करीब 8 बजे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रयागराज से वाराणसी भेजा गया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने कहा उपद्रवियों के खिलाफ बेहद सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। आपको याद दिला दें प्रयागराज में दलित परिवार के देवी शंकर की 13 अप्रैल को हत्या कर दी गई। जांच के बाद मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा गया था। दूसरी घटना प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले के लोहदा गांव की है जहां पाल समाज की 8 साल की बेटी से रेप हुआ था, चन्द्रशेखर आजाद रावण का आरोप है कि इस मामले में आरोपी ही स्वयं को पीड़ित बताकर गुमराह कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments