Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में तेज रफ्तार का कहर, युवक की मौत दूसरा गंभीर

Top Post Ad



बस्ती में तेज रफ्तार का कहर, युवक की मौत दूसरा गंभीर
बस्ती, 21 जून।
छावनी थानार्त्गत मूड़ाडीहा चौराहे पर बेकाबू स्कार्पियो व बुलेट की आमने सामने टक्कर, हो गई, इसमे एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बुलेट के परखच्चे उड़ गये। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को विक्रमजोत सीएचसी पहुंचाया जहां एक को डाक्टरों ने मृत बता दिया। जबकि दूसरे को मेडिकल कालेज अयोध्या भेजा गया। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार शाम करीब 6.00 बजे की है। मृतक की पहचान परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रिधौरा लमती निवासी शादाब अहमद (23) पुत्र अकबाल अहमद के रूप मे हुई। घायल की पहचान अब्दुल रज्जब (25) पुत्र नियाज निवासी मोमीन थाना परसरामपुर के रूप में हुई। छावनी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही की। 


Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad