Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा में हाइली एजुकेटेड गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद



नोयडा में हाइली एजुकेटेड गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा पुलिस ने तकनीकि विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मेघालय से गांजे की तस्करी भारतीय डाक विभाग के जरिए करता था और स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को नशेड़ी बनाने का काम बड़े पैमाने पर कई सालों से करता आ रहा था। 


पुलिस ने गिरोह के पास से बयालीस किलो गांजा कुल छः अलग अलग पैकटों में बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत बींस लाख रुपए है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने गाजा बरामद करने वाले पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। उक्त सम्बन्ध में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी सेन्ट्रल हृदयेश कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।


उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा यामाहा मोटर साइकिल कंपनी कट से कुलेसरा की तरफ चैकिंग के दौरान 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से उक्त गांजा बरामद हुआ है। श्री कठेरिया ने कहा कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शिलांग, मेघायल से भारतीय डाक विभाग के माध्यम से गांजा मंगवाते थे ताकि आस पास के व्यक्तियों व पुलिस को किसी प्रकार का शक न हो सके। अभियुक्तो से 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजे के आनलाईन/डाक पार्सल के पैकेट बरामद हुए। गांजा प्राप्त करने के स्रोत और स्थानीय स्तर पर सप्लाई व खरीदारी करने वालो के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित है।  


एसीपी बी एस वीर कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी कि आरोपी सारांश श्रीवास्तव पुत्र रंजन कुमार निवासी सी-85 शालीमार गार्डन, थाना शालीमार गार्डन, जिला गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष जो बी टेक है, व अमनपाल पुत्र संजयपाल निवासी ग्राम गुहासी जिला मैनपुरी हाल पता म0न0 255 विवेकानन्द नगर थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष जो बी फार्मा है। तथा शिवम यादव पुत्र बबलू यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सै0 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर हालपता गली नं0-01 दौलतपुरा भाटिया मोड थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष जो बी बी ए पास है। 


जबकि आशीष कुमार झा पुत्र वासुकीनाथ झा निवासी ग्राम गंगद्वार थाना अन्दराठारी जिला मधुबनी बिहार हाल पता ग्राम छिजारसी थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 19 वर्ष व कृष्णा राणा पुत्र छुट्टन सिह राणा निवासी ग्राम हसनपुर बारू थाना कोतवाली जिला हाथरस हालपता ग्राम छिजारसी थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 19 वर्ष तथा संजीत गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम जूनापुर थाना सिवान जिला सिवान बिहार हालपता म0न0 638 न्यायखण्ड प्रथम इन्दिरापुरम थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एस एच ओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा पुलिस टीम मेघालय जाकर गांजा की आपूर्ति करने वाले लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करेगी। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad