पेड़ से लटकती मिली किशोर की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जाल्हेखोर गांव निवासी शिवा शर्मा (17) पुत्र स्वर्गीय हरीराम शर्मा की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के दक्षिण बंधे के समीप झाड़ में स्थित एक जंगली पेड़ की डाल से बंधी रस्सी के फंदे से लटकती मिली है। शिवा सुबह गांव के बच्चों के साथ मैच खेलने गया था। दोपहर को घर आकर फिर कहीं चला गया।
परिजन उसे ढूढ़ रहे थे। सायं लगभग 4 बजे उसकी लाश उक्त स्थान पर फंदे से लटकती मिली। लगभग 10-12 फीट की ऊंचाई पर बांधी गयी रस्सी में वह लटका था। लेकिन उसके दोनों पैर जमीन पर लगे थे, जिसे देखकर लोगों को मामला संदिग्ध लग रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच के बाद शव को अंतिम परीक्षण हेतु भेज दिया है। बताते हैं कि शिवा का इलाज चल रहा था। स्वजन बीते एक माह से झाड़ फूंक भी करा रहे थे। कहीं तनाव में आकर उसने आत्महत्या तो नही कर लिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। मृतक शिवा पांच भाइयों में सबसे छोटा था। प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक बीते एक माह से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।
Post a Comment
0 Comments