आर.पी.आई.सी. विद्यालय में प्रतिभाओं को मिला सम्मान
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) सिसवा बाजार स्थित आर.पी.आई.सी. विद्यालय द्वारा आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह“ न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि यह उस सोच और दृष्टिकोण का प्रतीक भी था जो समाज में शिक्षा, मूल्य और प्रतिभा के प्रति सम्मान को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में आए सभी आगंतुकों का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रबन्धक डॉ० पंकज तिवारी ने कहा कि “प्रतिभा का सम्मान करना केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, यह जीवन के हर पहलू में विद्यार्थियों को दक्ष बनाती है।
उन्होने कहा हमारा प्रयास है कि हम हर विद्यार्थी में आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामाजिक चेतना का विकास करें।“ जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रिद्धि पाण्डेय, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला अजय दुबे, अस्तित्व सिंह,बच्चन गौड़,सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा चेयरमैन ओए जोसेफ, विवेक चौरसिया, अवधेश चौबे, निरंकार सिंह, राकेश शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, एबी दास सोना सिंह,सतेंद्र सिंह,फणींद्र मिश्र, गोविंद मणि, रोशन मद्धेशिया व उमाशंकर जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments