खंडवा में शौच के लिये स्कूल से बाहर गई छात्रा संग रेप
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के मांधाता थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सरकारी स्कूल के पीछे शौच गई 15 साल की एक छात्रा के साथ रेप हुआ। स्कूल में शौचालय नही है। पीड़िता की दादी को पता चला तो अगले ही दिन उन्होंने 40 किमी दूर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में ज्यादातर सरकारी स्कूली की हाल दयनीय है। कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 15 साल की पीड़िता अपने दादी और दादा के साथ रहती है। बचपन में ही मां की मौत हो गई थी। पिता शराबी है। दूसरी शादी कर अन्य गांव में रहने लगा है। उसे घर-परिवार से उसका कोई मतलब नहीं है। दादी ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद से ही पोती डरी हुई है। खाना पीना छोड़ दिया है। ये पैर से हल्की दिव्यांग है।
इसके साथ रेप करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता बोली- जबरन कपड़े उतारे, बोला इंदौर ले जाकर मारूंगा। उसने कहा, मैं सुबह स्कूल गई थी। 2 बजे लंच हुआ। मैं टॉयलेट के लिए स्कूल के पीछे गई और उसने मुझे उठा लिया। मेरा मुंह दबा कर नहर की तरफ ले गया। जबरदस्ती मेरे कपड़े उतारे और मेरे साथ रेप किया। मैं चीख रही थी लेकिन वो मुझे स्कूल से नहर किनारे इतना दूर ले गया था कि मेरी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। मैंने पहले उसे कभी नहीं देखा, न ही उसे जानती हूं। दादी बोली- दरिंदे को फांसी होनी चाहिए।
Post a Comment
0 Comments