कलवारी थाना क्षेत्र के भोयर गांव में हुई चोरी, नगदी, जेवर गायब
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के भोयर गांव में रविवार रात एक घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मकान मालिक रामकेवल परिवार सहित बाहर रहते हैं। मकान की देखरेख का जिम्मा उनके दामाद वीरेंद्र प्रसाद निभा रहे थे।
सोमवार शाम करीब 5 बजे वीरेंद्र प्रसाद किसी कार्यवश गांव भोयर, गए तो देखा बाहर दरवाजे़ का ताला टूटा था और दरवाजा बंद था। शक होने पर जब वह अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बॉक्स और अटैची के ताले टूटे हुए थे। जांच करने पर सामने आया कि मंगलसूत्र, झाला, सोने की चेन और दो सेट पायल अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।
घटना की सूचना डायल,112पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दिया। बिरेंद्र प्रसाद ने लिखित शिकायती पत्र थाने पर देकर कार्य वाही की मांग की।सोमवार को फिर रात करीब,,,10 बजे चोरों ने धर्मु पुर गांव मेंचोरी की नीयत से गांव में गंगा राम मौर्य के घर को निशाना बनाने वाले थे कि गाव वाले जग रहे थे दौड़ा लिए। इस घटना से अगल बग़ल गांव में दहशत का माहौल है।
Post a Comment
0 Comments