Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेधा रुपम गौतमबुद्ध नगर की नई जिला अधिकारी



मेधा रुपम गौतमबुद्ध नगर की नई जिला अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का जिला अधिकारी बनाया गया है। जबकि कासगंज की जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम को गौतम बुध नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अतिरिक्त सीईओ के तौर पर काम कर चुकी हैं। 21 अक्टूबर 1990 को जन्मी श्रीमती मेधा रूपम के पिता भी सीनियर आईएएस है जिनसे वे काफी प्रभावित रही हैं। उनकी ही प्रेरणा पर उन्होंने आईएएस के लिए तैयारी शुरू किया।


मेधा रूपम को उत्तर प्रदेश सरकार के तेज तर्रार आई ए एस अधिकारियों में गिना जाता है। यही नहीं 2014 बैच की आईएएस अधिकारी को सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है। हालांकि, उनके ग्रेटर नोएडा एसीईओ के कार्यकाल को भी खासा प्रभावी माना जाता है। ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट जैसे मामलों को वे देख चुकी हैं। ये दोनों सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। 


मेघा रूपम के गौतम बुध नगर का डीएम बनने के बाद इन परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक मेधा ने अपने करियर की शुरुआत एक सफल शूटिंग खिलाड़ी के रूप में की थी। केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है। मेधा का जन्म 21 अक्टूबर को आगरा में हुआ था, लेकिन उनके पिता की केरल में तैनाती के चलते उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा वहीं से प्राप्त की। 


वर्ष 2008 में 12वीं के दौरान उन्होंने शूटिंग में हाथ आजमाया और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचीं। मेधा के पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने विवाह किया और अब उनके दो बच्चे हैं। मनीष मूल रूप से पंजाब से हैं। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं। मेधा की पहली तैनाती बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी। इसके बाद वह मेरठ और उन्नाव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं। 


मेरठ में तैनाती के दौरान उन्होंने एक शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने पुराने हुनर का प्रदर्शन भी किया। उनकी प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उन्हें लखनऊ में यूपीएएएम का संयुक्त निदेशक और महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। इसके बाद वह बाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी भी रहीं और फिर हापुड़ की जिलाधिकारी नियुक्त की गईं। फरवरी 2023 में उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्हें कासगंज के डीएम के पद पर तैनात किया गया। विभागीय सूत्रो के अनुसार अब नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु श्रीमती मेधा एक दो दिन में गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लेंगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad