उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “सर्वोत्तम एकलव्य” पुरस्कार से सम्मानित किया गया
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा के सेक्टर 6 स्थित एन ई ए ऑडिटोरियम में रविवार को “एकलव्य की खोज” नामक एक अत्यंत प्रेरणादायक और भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरत्न फाउंडेशन्स (रजि.) और दिव्य तरंग एजुकेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य वंचित और संसाधन विहीन पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को समाज के समक्ष लाना था।
इस आयोजन में बच्चों ने अपने भीतर छिपी कला, आत्मविश्वास और जुनून का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से न केवल मंच को जीवंत किया बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो वे भी समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। भाषण, गायन और नृत्य जैसी विविध विधाओं में हुई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और लोककथाओं को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका में भाषण कला के लिए प्रदीप शर्मा, गायन के लिए दीपक नायडू और नृत्य के लिए डॉ.कल्पना भूषण उपस्थित रहे। निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिभा को न केवल सराहा बल्कि उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “सर्वोत्तम एकलव्य” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाषण में मास्टर आयुष, गायन में कुमारी नेहा कामत और नृत्य में कुमारी खुशबू को इस सम्मान से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त 18 बच्चों को ‘अति उत्तम एकलव्य’ पुरस्कार प्रदान कर उनकी मेहनत और लगन को सराहा गया।
कार्यक्रम की सफलता में समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भागीदारी रही जिनमें डॉ. अशोक श्रीवास्तव, विक्की यादव, ए वी मुरलीधरन, नीतू भंडारी, ममता अधिकारी एवं अंशुमाली सिन्हा का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इनके मार्गदर्शन में यह आयोजन एक मिशन की तरह आयोजित हुआ, जिसमें सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि बच्चों की आत्मा और संघर्ष की गूंज भी थी। कार्यक्रम में डॉ. अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष, नवरत्न फाउंडेशन्स) ने कहा, “हमारे हिंदुस्तान के हर बच्चे में एक एकलव्य छिपा होता है, ज़रूरत बस उसे पहचानने और अवसर देने की है। हमारी कोशिश है कि वंचित वर्ग के बच्चों की प्रतिभा समाज के सामने आए और वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।”
कार्यक्रम में विपिन मल्हन, डॉ. पीयूष द्विवेदी, करुणेश शर्मा, उपदेश भारद्वाज, विनोद मिश्रा, पद्मा जी, वर्षा श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, अनुरंजन, रजनी कटारिया, जयंती अय्यंगर, त्रिलोक शर्मा, मंजू सूद, अविनाश सिंह, मनीष गुप्ता, राजीव अजमानी, मुकुल बाजपाई, डॉ. संजय लाभ, संजय सिन्हा, यतेन्द्र विज, ऋतू सिन्हा, कर्नल अमिताभ अमित, अलोक कुमार, डॉ, बबिता शर्मा, प्रवीण राजपूत, ज्योत्स्ना, शमा राजपूत, लायन यु.एन. मल्लिक, सुभाष शर्मा, आर.के. शर्मा जैसी गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। वहीं, एक्टिव एनजीओ ग्रुप नोएडा का विशेष सहयोग आयोजन की रूपरेखा को साकार करने में अहम रहा।
Post a Comment
0 Comments