Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने पेड़ उखाड़कर मारा पीटा, दलित परिवार ने एसपी से की कार्यवाही की मांग



दबंगों ने पेड़ उखाड़कर मारा पीटा, दलित परिवार ने एसपी से की कार्यवाही की मांग
बस्ती, 28 जुलाई। लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर निवासिनी खुशबू पुत्री दीपचन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मारपीट, धमकी देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग किया। बड़ी संख्या में न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे और इन्साफ की गुहार लगाया।


एसपी को दिये पत्र में खुशबू ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति की है। गत 12 जुलाई की शाम को उसके पिता और भाई पेड़ांं को पानी दे रहे थे तभी गांव के ही  रामकरन पुत्र रामराज, वीरेन्द्र पुत्र बाढू, नीरज पुत्र रामकरन, मुल्का पत्नी रामकरन, मंजू पत्नी सुखराम, अंकिता पुत्री रामकरन आदि दरवाजे पर चढ आये और जाति सूचक गालियां देते हुये पेड़ों को उखाडने  लगे, विरोध करने पर लाठी, डण्डो से मारा पीटा। जब उसकी मां बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा। गांव के लोगों के आने पर उक्त लोग धमकी देते हुये भाग गये। 


मारपीट के दौरान उसके भाई को गंभीर चोटे आयी। उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। लालगंज पुलिस को मामले की तत्काल सूचना दी गई किन्तु पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया न ही कोई कार्रवाई किया। मांग किया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाय। एसपी को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से सोनू चौधरी,  किसान पुत्र, विकास गोस्वामी, संजीत कन्नौजिया, अजीत यादव, सुनील चौधरी, बन्टू कन्नौजिया, विशाल कन्नौजिया, माता बदल, रामभेज, संगीता, गुरूदीन, शुभम, विशाल राना, जितेन्द्र राना, बलिराम निषाद, हरि निषाद आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad