राजेश दूबे की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम आयोजित, आगन्तुकों ने याद किया उनका योगदान
बस्ती, 09 जुलाई। समाजसेवी व ऑटोमोबाइल व्यवसायी स्व श्री राजेश दूबे के पाँचवी पुण्यतिथि पर 21 देशी गौपालकों का सम्मान किया गया। अंग्रेजी व हम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ। आगन्तुकों को बरसात से बचाव हेतु छाता, फलदार पौधों का वितरण किया गया। एस पी ग्रुप की ओर से पैतृक ग्राम दुबौली दूबे में प्रातः सुंदरकांड, गीता ज्ञानयज्ञ सम्पन्न हुआ।
21 देशी गौपालकों को 2100 रुपया सम्मान राशि व उपहार आदि दिया गया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों व परिवारीजनों ने स्व. राजेश दूबे को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन की उपलब्धियों तथा समाज मे उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर बुद्धिसागर दूबे (ग्राम प्रधान), राकेश दूबे (जे डी), डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ नवीन सिंह, सुनील सिंह, ओमकार मिश्र, सहदेव दूबे, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, विंध्याचल त्रिपाठी, ओम प्रकाश दूबे, भोलानाथ चौधरी, अनिल दूबे, शुशील मिश्र, कैलाश नाथ दूबे, गजेंद्र मणि तिवारी, कर्नल के सी मिश्र, अनुराग शुक्ल, भुग्गा यादव, रामशब्द यादव, शिवनाथ चौबे, राजित राम यादव, राजेन्द्र सिंह, मानिक राम चौधरी, सियाराम चौधरी, राम अवतार शर्मा, नंदकुमार निषाद, सुग्रीव, विचित्र मणि पांडेय व धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थिति रहे।
Post a Comment
0 Comments