लखनऊ में सड़क हादसे में
पत्रकार दिलीप सिन्हा की मौत
लखनऊ, उ.प्र.। गौतमपल्ली में गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा की जान चली गई। जियामऊ ढाल के पास स्कूटी सवार पत्रकार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइड से टक्कर मार दी जिससे वे दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए। पुलिस कर्मियों और राहगीरों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रथमदृष्टया बस चालक की लापरवाही सामने आई है।
घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पत्रकारपुरम गोमतीनगर निवासी दिलीप सिन्हा पत्नी अंचला और बेटी समंतिका गांधी के साथ रहते थे। दिलीप सिन्हा कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संवाददाता रह चुके थे। वर्तमान में वे स्वतंत्र पत्रकार और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त समिति के सदस्य थे। साथ ही वह ‘फोर्थ पिलर’ नामक यूट्यूब चैनल का संचालन भी कर रहे थे। उनकी असामयिक मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में बस का नंबर मिल गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments