फेसबुक लाइव आकर रीयल स्टेट कारोबारी ने खुद को मारी गोली, सिर के उड़े चीथड़े
लखनऊ, 10 जुलाई। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक रियल स्टेट कारोबारी ने अपने दफ्तर में खुद की कनपटी पर 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिये बाहर भेज दिया था। गोली लगने के बाद कारोबारी के सिर के चीथड़े उड़ गए। सुसाइड से 15 मिनट पहले कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर 15 करोड़ के घाटे का जिक्र किया था।
एक पार्टनर पर परेशान करने का आरोप भी लगाया। सूचना पर एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गाजीपुर, फोरेंसिक टीम और इंस्पेक्टर गुडंबा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गार्ड ने बताया ऑफिस आए तो नॉर्मल थे। विकास नगर निवासी शहबाज (36) पुत्र शकील अहमद जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते थे। परिवार में पिता शकील अहमद, पत्नी नादिया (34 साल) और तीन बेटियां अकीबा (6 साल), अकीदा (4 साल) और अबीरा (3 साल) और भाई शहनवाज हैं।
शहबाज ने चोखेलाल को बतौर गार्ड रखा था। वे कहीं बाहर जाते तो चोखेलाल उनके साथ रहता था। गार्ड ने कहा मुझे तो घटना की जानकारी परिवार से हुई। गोली चलने की आवाज भी नहीं आई। फेसबुक लाइव देखकर भाई ने गार्ड को किया फोन शहबाज के भाई शहनवाज शकील ने बताया- भाई का फेसबुक लाइव देखकर मैंने गार्ड चोखेलाल को फोन किया। तब तक उसे घटना की जानकारी नहीं थी। मैं भागकर ऑफिस पहुंचा। लेकिन तब तक भाई खुद को गोली मार चुके थे।
आपको याद दिला दें लखनऊ में 9 दिन पहले 30 जून को चौक इलाके के अशरफाबाद निवासी एक कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी थी। कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा था- हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे। लोन बढ़ता ही जा रहा है। मृतकों में शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) शामिल थीं। शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है। उनकी बेटी ख्याति लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में 11वीं में पढ़ रही थी।
Post a Comment
0 Comments