सीएम को पत्र लिखकर कही जल समाधि लेने की बात, हरकत में आया प्रशासन
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। थाना क्षेत्र के वैष्णोपुर निवासी एक दंपत्ति ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कहा था कि यदि प्रशासन द्वारा उनके समस्या का समाधान न हुआ तो 25 जुलाई को जल समाधी ले लेंगे। सावित्री देवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को 05 जुलाई को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके घर के सामने सहन की जमीन व मकान पर ओमप्रकाश कब्जा कर लिए है।
यदि 25 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पति जोखन चौधरी से साथ सरयू नदी में जल समाधी लेकर प्राण त्याग देगे। शुक्रवार को सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ टीम मौके पर पंहुची। मौके पर दोनो पक्षो से वार्ता के उपरांत इस शर्त पर समझौता हुआ कि जोखन चौधरी अपनी पत्नी के साथ मकान में रहे। उन्हे ओमप्रकाश परेशान नहीं करेंगे। यद्यपि मौके पर ओमप्रकाश द्वारा कब्जा करना नहीं पाया गया। जोखन चौधरी ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश मारने की धमकी देते है। मौके पर राजस्व निरीक्षक दिनेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी माझाखुर्द शैलेश कुमार यादव के अलावा हल्का लेखपाल दिनेश सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments