Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महर्षि वशिष्ठ ग्रामोदय संस्था ने लगुनही गांव में किया पौधरोपण



महर्षि वशिष्ठ ग्रामोदय संस्था ने लगुनही गांव में किया पौधरोपण
बनकटी, बस्ती।
महर्षि वशिष्ठ ग्रामोदय संस्था लगुनही और वशिष्ठ ग्रंथालय के हेल्पिंग हैंड्स टीम ने लगुनही गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधरोपण संस्था के परिसर व आसपास के क्षेत्रों में किया गया। छात्रों और सहयोगियों ने वृक्षारोपण से पहले प्रभात फेरी निकालकर गांवों और चौराहों पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। 


घर-घर जाकर उन्होंने हरियाली का महत्व समझाया और वृक्ष लगाने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि “वृक्ष जीवन का आधार हैं, और इस प्रकार के प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।”कार्यक्रम के संयोजक माही यादव “मनीष“ ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया कि वृक्षों को काटना बंद करें और नए वृक्ष लगाने पर जोर दें ताकि स्वच्छ हवा बची रहे। आने वाला भविष्य व पर्यावरण अच्छा रहे। विजय चौधरी, प्रद्युम्न नाथ मिश्रा, प्रदीप यादव, राम सहाय चौधरी सहित दर्जनों छात्र, सहयोगी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए और उन्हें संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad