पीएम आवास की किस्त लेकर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला
यूपी डेस्कः अमेठी जिले प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त मिलते ही एक महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। अपमे 3 बच्चों को भी साथ ले गई है। मामला अमेठी जिले के रेभा गांव का है। यहां की उतरा कुमारी की शादी साल 2013 में गांव के ही राम सजीवन नाम के युवक से हुई थी।
2023 में राम सजीवन की बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उतरा कुमारी को सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी गई। योजना के तहत हाल ही में उसके खाते में 40 हजार रुपए की पहली किश्त भेजी गई थी। पैसे खाते में आते ही उतरा कुमारी ने अपने तीन बच्चों को साथ लिया और अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर फरार हो गई। कई दिनों से उसके घर पर ताला पड़ा हुआ है और उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
गांव वालों का कहना है कि राम सजीवन की मौत के बाद उतरा कुमारी के किसी व्यक्ति से प्रेम संबंध बन गए थे। वह आदमी अक्सर महिला के घर आता था। उसको पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों के मिलने-जुलने पर कोई रोक नहीं लगी। महिला की पड़ोसन निर्मला ने बताया कि उतरा आवास योजना का पैसा लेकर चली गई है। उसका कोई अता-पता नहीं है। इस घटना के बाद विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने उतरा कुमारी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।
Post a Comment
0 Comments