Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुलवेन्द्र सिंह का मालवीय रोड स्थित बादशाही अखाडे पर गुरूवाणी, फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत



कुलवेन्द्र सिंह का मालवीय रोड स्थित बादशाही अखाडे पर गुरूवाणी, फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
बस्ती, 24 जुलाई।
गुरूवार को मानसरोवर यात्रा कर लौटे नाथूला दर्रा मार्ग से यात्रा करने वाले कैलाशी सरदार कुलवेन्द्र सिंह का मालवीय रोड स्थित बादशाही अखाडे पर गुरूवाणी, वेद मंत्र के बीच फूल मालाओं के साथ ढोल नगाडों के बीच फूल मालाओं ेके साथ भव्य स्वागत किया गया। इन भावुक पलों में सरदार कुलवेन्द्र सिंह की पत्नी हरसरन कौर, पुत्री रश्मित सिंह पुत्र दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट आदि ने खुशियों को साझा किया।


मानसरोवर यात्रा से लौटे सरदार कुलवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रभु कृपा, गुरूदेव के आशीर्वाद से यात्रा पूर्ण हुई। कैलाशी सरदार कुलवेन्द्र सिंह का अंग वस्त्र, फूल मालाओं के साथ स्वागत करने वालों में ज्ञानी प्रदीप सिंह, जगदीश शुक्ल, डा. वी.के. वर्मा, खादिम हुसेन, केशरी नरायन त्रिपाठी, भगवान सिंह, विक्की सरदार, इन्द्रपाल सिंह, विनीत दूबे, शुभांशु पाण्डेय, शशांक रजगड़िया, राजेन्द्र सिंह रजावत, अभिषेक वर्मा, विमल पाण्डेय, किशन गोयल, प्रकाश सिंह, डा. जी.डी. सिद्दीकी, डा. अरूण लारेंन्स, लाडले हैदर रिजवी, जसकीरत सिंह, वंश गोपाल मिश्र, जितेन्द्र यादव, अर्जुन उपाध्याय, सुभाष यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, संदीप गोयल, राजेश पाण्डेय, रित्तू सोनकर, गुलिस्ता खान, सावित्री देवी, बबिता, बब्लू गौड़, विवेक चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, अर्जुन जायसवाल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad