हत्यारे सीना उतानकर घूम रहे हैं, मुण्डेरवां पुलिस कर रही लीपापोती
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) हत्या के एक मामले में घटना के छः सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्याभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर सीना तान कर घूम रहे हैं। मामला मुन्डेरवा थाने का है। थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर रेवटी निवासी सतीश मिश्र की जमीन के विवाद में मारपीट कर हत्या कर कर दी गई। मृतक सपरिवार दिल्ली रहते थे।
विवाद का हल करने की नीयत से मृतक परिवार को दिल्ली छोड़कर घर आये हुए थे जहां विरोधियों के निर्दयता पूर्वक मारने पीटने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। इलाज के लिए कैली अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। लेकिन गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही मिश्र ने 15 जून 2025 को दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मृतक के परिवारी जनों में मृतक पुत्र सौरभ मिश्र की तहरीर पर 04 जुलाई को मुकदमे मे राजेश मिश्र, सत्यभामा मिश्र और प्रिया मिश्र,को नामजद किया।
सौरभ मिश्र द्वारा अब तक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक और आयुक्त को दिये गये अनुरोध पत्र के बावजूद मामले के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर खुले आम घूम रहे हैं। जबकि पीड़ित सौरभ मिश्र कहते हैं कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और मुन्डेरवा पुलिस गिरफ्तार करने की बजाय आरोपियों को संरक्षण देने के साथ मामले में लीपापोती कर रही है। आरोपों के मामले में पूंछने पर थानाध्यक्ष मुन्डेरवा अतुल अनजान ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि मुकदमा वादी पीड़ित सौरभ कहते हैं कि आरोपियों के खुले आम घूमने से प्रार्थी का परिवार आतंक के साये में जीवन गुजारने को विवश हैं।
Post a Comment
0 Comments