सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने बच्चों को बांटा स्कूल बैग
बस्ती, 12 जुलाई। गौर विकास क्षेत्र के पीएमश्री मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में सेवानिवृत्त शिक्षक रामसजन यादव ने नये सत्र की छात्र छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हे निःशुल्क स्कूल बैग बांटा। उन्होने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी आदतन आप सभी के बीच समय निकालकर आता हूं।
बच्चों और स्कूल का लगाव कम नही हुआ है, सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है लेकिन मुसहा का विद्यालय हमारे लिये एक ऐसी कर्मभूमि है जिसने हमे एक बड़ी पहचान दी। यहां के स्टाफ, क्षेत्र के अभिभावकों से मिला सम्मान बरबस ही यहां खींच लाता है। उन्होने सभी को नये शैक्षिक सत्र की शुभकामनायें दिया ओर कहा विद्यालय की हर जरूरत पर वे उपलब्ध रहने का प्रयास करेंगे। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को अपने बीच पाकर छात्र छात्रायें कुछ पल के लिये भावुक हो गईं। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथनाथ पाण्डेय, शंकराचार्य, विमला देवी, विजय कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, कुमकुमलता श्रीवास्तव, अजय कुमार, फूलचंद यादव, रसोइये आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments