अमरोहा में चाइनीज माझे से गरदन कटी, बालक गंभीर
यूपी डेस्कः अमरोहा के बुधवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक बच्चे की गर्दन कट गई। घायल बच्चा अल समद अंसारी वासुदेव मार्ग स्थित मीनार मस्जिद के पास रहता है। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
लोग बेखौफ होकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले अमरोहा के एक पुलिस कर्मी की भी चाइनीज मांझे से मौत हो चुकी है। वह शाहजहांपुर में तैनात थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments